कौन हैं हार्दिक पटेल की पत्नी, जिन्होंने पति के गायब होने का बीजेपी पर लगाया था आरोप, कुछ ऐसी है लव स्टोरी

अहमदाबाद : गुजरात की सियासत इन दिनों पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) के इर्द-गिर्द घूम रही है। हार्दिक ने कांग्रेस से ब्रेकअप कर लिया है तो बीजेपी से उनके दिल जुड़ने की बातें कही जा रही हैं। चूंकि राज्य में इसी साल के आखिर-आखिरी तक विधानसभा चुनाव (Gujarat Chunav 2022) है, ऐसे में सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। अटकलें हैं कि हार्दिक एक हफ्ते के अंदर-अंदर भाजपा ज्वॉइन कर लेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्दिक पटेल की जिस बीजेपी में जाने की बातें चल रही हैं, कभी उनकी पत्नी ने उसी भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया था। जानिए कौन हैं हार्दिक पटेल की पत्नी, ऐसी रही है दोनों के प्यार से शादी तक की कहानी...

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2022 8:13 AM IST / Updated: May 19 2022, 02:39 PM IST
17
कौन हैं हार्दिक पटेल की पत्नी, जिन्होंने पति के गायब होने का बीजेपी पर लगाया था आरोप, कुछ ऐसी है लव स्टोरी

तीन साल पहले 27 जनवरी 2019 को युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपनी बचपन की फ्रेंड किंजल पारीख (Kinjal Parikh) से शादी की। दोनों में अच्छी बॉन्डिंग थी। किंजल पारीख ने एलएलबी की पढ़ाई की है। उन्होंने बीए और एमए करने के बाद ह्यूमन रिसोर्स का कोर्स भी किया है। किंजल की फैमिली में मम्मी-पापा, एक बहन और एक भाई हैं।

27

हार्दिक पटेल की बहन मोनिका पटेल और किंजल फ्रेंड हैं। एक साथ दोनों ने पढ़ाई की। इस कारण किंजल उनके घर आया करती थी और यहीं से हार्दिक की दोस्ती भी शुरू हुई। किंजल पारिख-पटेल समुदाय से हैं। एक न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में हार्दिक ने इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि मैं और किंजल एक साथ 6वीं से 12वीं कक्षा तक साथ-साथ पढ़े हैं। अहमदाबाद के चांदनगरी गांव में रहते थे। बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं।
 

37

तब हार्दिक ने बताया था कि किंजल ने ही उन्हें प्रपोज किया था। उन्होंने तो बस स्वीकार किया था। हार्दिक ने कहा था कि उन्हें कहां प्यार की बातें समझ में आती हैं। उन्हें तो सिर्फ राजनीति ही समझ आती है। हार्दिक ने बताया था कि उनकी और किंजल की कॉलेज में वाट्सएप से थोड़ी-बहुत बात होती थी। पाटीदार आंदोलन के वक्त जब वो सूरत की लाजपोर जेल में बंद थे, तब किंजल ने उन्हें लेटर लिखा था।

47

फरवरी 2020 में किंजल ने आरोप लगाया कि उनके पति और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 20 दिनों से गायब चल रहे हैं। गुजरात की तत्कालीन विजय रुपाणी सरकार लगातार हार्दिक को निशाना बना रही है। किंजल पटेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने पति हार्दिक को लेकर चिंता जाहिर की थी।

57

इस वीडियो में किंजल ने कहा, 'हमें उनके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। किंजल ने कहा कि 2017 में सरकार ने कहा था कि पाटीदारों पर लगे सभी मामले वापस लिए जाएंगे। फिर वे अकेले हार्दिक को ही क्यों निशाना बना रहे हैं। पाटीदार आंदोलन के उन दो नेताओं को टारगेट क्यों नहीं किया जा रहा, जिन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
 

67

किंजल ने आगे और भी आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार यह नहीं चाहती है कि हार्दिक लोगों से मिलें और उनसे बातचीत करें। सरकार चाहती है कि हार्दिक जनता के मुद्दों को उठाना बंद कर दें। इससे सरकार को फायदा होगा। बता दें कि तब 18 जनवरी 2020 में हार्दिक को देशद्रोह के केस में गिरफ्तार किया गया था।

77

बता दें कि हार्दिक कई दिनों से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। अब उन्होंने हाथ छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके बीजेपी में जाने की अटकलें हैं। बीजेपी में जाने को लेकर हार्दिक और बीएल संतोष के साथ पिछले दिनों एक मुलाकात भी हुई थी। अगर ऐसा हुआ तो राज्य का पाटीदार वोटबैंक बीजेपी को फायदा पहुंचा सकता है।

इसे भी पढ़ें-हार्दिक पटेल के कांग्रेस पर 10 सनसनीखेज आरोपःराम मंदिर से धारा 370 तक कांग्रेस को विरोध के अलावा कुछ नहीं आता

इसे भी पढ़ें-तमाम अटकलों के बाद आखिरकार गुजरात विधानसभ चुनाव से ठीक पहले हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को बोला Good bye


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos