दरअसल, यह मामला अहमदाबाद के गोता इलाके का है, जहां रॉयल होम्स कॉलेनी में रहने वाली बहू निकिता ने अपनी सास रेखा अग्रवाल के सिर में लोहे की रॉड मार वरदात को मंगलवार रात को अंजाम दिया है। बता दें कि रेखा अग्रवाल के बेटे दीपक की शादी इसी साल जनवरी माह में निकिता उर्फ न्यारा के साथ हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही सास-बहू के बीच विवाद होने लगा।