Published : May 23, 2020, 04:29 PM ISTUpdated : May 23, 2020, 05:40 PM IST
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. चक्रवाती तूफान भले ही गुजर गया हो, लेकिन वो अपने पीछे छोड़ गया है तबाही का भयानक मंजर। कई घर उजड़ गए हैं। खेतों में पानी भरा हुआ है। लोगों के लिए यह समय दोहरा संकट लेकर आया। पहला, कोरोना और फिर यह अम्फाल। कइयों ने अपनी आंखों के सामने अपनों को मरते देखा। ऐसी ही घटना बताते हुए 9 साल की अर्पिता गायेन कांप उठती है। उसने अपनी आंखों के सामने पिता को पानी में बहते और फिर करंट से मरते देखा। उस वक्त उसकी मां और चाचा भी कुछ दूरी पर खड़े थे, सबने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। अर्पिता बेहला इलाके में रहती है। अर्पिता के 37 वर्षीय पिता पिंटू सहित तूफान में 19 लोगों की मौत हुई। कोलकाता में 11 लोगों की मौत बिजली का करंट लगने से हुई। आगे देखिए तबाही के बाद की कुछ तस्वीरें
ये दो तस्वीरें पश्चिम बंगाल में तूफान की बर्बादी को दिखाती हैं। एक कच्चा घर बनाने में गरीब खून-पसीना एक कर देते हैं, लेकिन तूफान ने सब उजाड़ दिया।
28
यह तस्वीर पश्चिम बंगाल के जरखाली की है। यहां सुंदरबन में बना जेट्टी घाट तूफान में तिनके की तरह बिखर गया।
38
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना स्थित काकद्वीप में अम्फान के कारण इस तरह बर्बाद हो गए गरीबों के घर।
48
असम के नगांव जिले के कामपुर में तूफान के बाद खेतों में ऐसे भर गया पानी।
58
अम्फाल ने ताजे पानी में रहने वालीं मछलियों तक को मार दिया।
68
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना स्थित काकद्वीप में तूफान की तबाही दिखाता एक शख्स। खारे पानी ने ताजे पानी में पलने वाली मछलियों तक को मार दिया।
78
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना स्थित काकद्वीप में अम्फान के कारण खराब हुए चावल को दिखाता एक आदमी।
88
अम्फान के कारण लगातार दो दिन हुई बारिश के बाद का मंजर। पानी पुल तक बहा ले गया। यह दृश्य असम के नगांव स्थित कामपुर का है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.