दरअसल, यह अनोखी शादी कोयंबटूर में नीलकंरई बीच पर हुई है। जहां एक आईटी इंजीनियर चिन्नादुरई ने श्वेता नाम की लड़की के साथ पारंपरिक लिबास में समुद्र के अंदर जाकर शादी की। खास बात यह थी कि दुल्हन जहां साड़ी पहने हुए थी वहीं दूल्हा लुंगी पहने हुए था। जब कपल की शादी का मुहूर्त हुआ दोनों ने समुद्र में छलांग लगा दी।