बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर पोस्ट की एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। जहां 3 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हो गए। यह हिंसा बुधवार सुबह तक जारी रही, तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उपद्रवियों ने शहर में किस तरह का तांडव मचाया हुआ था। हिंसक लोगों ने एक पुलिस थाने को भी आग लगा दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने जगह-जगह गाड़ियों को आग लगाई करीब एक घंटे के भीतर 250 से ज्यादा वाहन जलकर खाक हो गए।