दोस्त के घर पार्टी करने जा रही थी फैमिली, 15 किमी पहले ब्रिज से नीचे जा गिरी कार

भरूच, गुजरात. जिले के कोलवणा गांव के रहने वाले एक दम्पती की साउथ अफ्रीका के पीटर मेरित्जबर्ग में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वे 10 साल पहले वहां जाकर बस गए थे। हादसे में चमत्कारिक रूप से उनकी 4 साल की बेटी बच गई। हादसे में उनके 2 साल के बेटे की भी मौत हो गई। हादसा भारतीय समयानुसार रविवार रात को उस वक्त हुआ, जब यह परिवार अपने दोस्त के घर पार्टी करने जा रहा था। तभी उनकी कार एक ब्रिज से नीचे जा गिरी थी। दम्पती की मौत की खबर सुनकर उनके गांव में शोक की लहर छा गई। साकिर पटेल अपने गांव से लगातार संपर्क में थे।

Amitabh Budholiya | Published : Oct 13, 2020 6:04 AM IST

19
दोस्त के घर पार्टी करने जा रही थी फैमिली, 15 किमी पहले ब्रिज से नीचे जा गिरी कार

हादसे में घायल दम्पती की 4 साल की बच्ची को उनके रिश्तेदार के पास रखा गया है। जब दम्पती अपने दोस्त के घर नहीं पहुंचा, तब उसने कॉल किया। घटनास्थल से उसका घर 15 किमी दूर था। फोन किसी राहगीर ने उठाया और हादसे की जानकारी दी। आगे देखें इसी घटना की तस्वीर...

29

साकिर के दोस्त तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ही भारत में उनके गांव में हादसे की जानकारी दी। आगे पढ़ें-तेज स्पीड के बीच ड्राइवर को आया नींद का झोंका, खड़े ट्रक में यूं जा धंसी कार

39

हजारीबाग, झारखंड. यह हादसा पिछले दिनों बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र के सूरजकुंड पेट्रोल पंप के समीप हुआ। यह कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा धंसी। इस हादसे में 50 वर्षीय स्मिता पासवान और उनके 28 वर्षीय बेटे सनोज पासवान की मौत हो गई है। ये लोग औरंगाबाद से आसनसोल जा रहे थे। हादसे में ड्राइवर 22 वर्षीय राहुल कुमार, 20 वर्षीय चांदनी कुमारी और 10 वर्षीय मनीषा कुमारी घायल हो गए। सनोज पासवान मूलरूप से औरंगाबाद के रहने वाले थे। अभी वे आसनसोल में रह रहे थे। वे बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता थे। आगे पढ़ें-युवक को तड़पते देखकर घायल बाप-बेटी डरके मारे टूटी बाइक उठाकर भाग निकले

49

पलामू, झारखंड. यह हादसा शनिवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के बहेराखाड़ नावाडीह सड़क पर हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने से हुई टक्कर (accident) में एक युवकी की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। हल्की बारिश के कारण सड़क फिसलनभरी हो गई थी। टक्कर के बाद मृतक और दूसरी बाइक पर सवार बाप-बेटी दूर जा गिरे। इस बीच एक ट्रक युवक के ऊपर से निकल गया। यह मंजर देखकर घायल पिता-बेटी घबरा गए। वे टूटी बाइक उठाकर वहां से भाग गए। बाइक पश्चिम बंगाल के नंबर की थी। मृतक डालटनगंज से भंडरिया की ओर जा रहा था। वहीं, पिता-पुत्री इसी साइड से आ रहे थे।  आगे पढ़ें-डिनर पर गर्लफ्रेंड ने फुलाया मुंह, तो गुस्से में कार लेकर घर को निकला और धड़ाधड़ 2 लोगों को उड़ा दिया

59

अहमदाबाद, गुजरात. डिनर पर गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद गुस्से में घर को निकले युवक ने तेज रफ्तार कार से दो लोगों को उड़ा दिया। पहले उसने एक ठेले को ठोका। इस टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुल गए। इससे युवक को सामने नहीं दिखा और उसने बाइक को उड़ा दिया। हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। बाद में कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई। कार पुरानी होते हुए भी युवक बिना नंबर के उसे चला रहा था। यह हादसा चिडोला हिम्मतनगर की ओर जाने वाले हाईवे पर 6 अक्टूबर की रात को हुआ था। बाइक सवार दहेगाम तहसील के रणछोडपुरा गांव में रहने वाले जुगाजी परमार और कल्याण सोलंकी थे। दोनों पेंटिंग का काम करते थे। वे किसी साइड से काम निपटाकर लौट रहे थे। हिम्मतनगर पुलिस ने मर्सिडीज कार चालक जिनेश मुकेशभाई टोडिया (28) को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी युवक गर्लफ्रेंड के साथ एक होटल में खाना खा रहा था। लड़की नाराज होकर गियोड मंदिर चली गई और लड़का गुस्से में घर उठाकर घर को निकल पड़ा। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...

69

मर्सिडीज ने पहले सड़क किनारे खड़े इसी ठेले को टक्कर मारी थी। इसके बाद बाइक सवारों को कुचला था।

आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...

79

बाइक सवार जुगाजी परमार हादसे के बाद बच न सके। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...

89

बाइक सवार कल्याण सोलंकी, जिसकी भी कार की टक्कर से मौत हो गई। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...
 

99

बाइक सवारों को खसीटते हुए कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई थी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos