श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर. फेसबुक पर दिखने वाली हर फोटो सुंदर नहीं होती और हर लड़की...हकीकत में लड़की भी नहीं होती! फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। श्रीनगर की साइबर सेल ने एक ठग और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। इन्होंने लड़के-लड़की के नाम से करीब 15 फेक अकाउंट बना रखे थे। मुख्य आरोपी ने खुद को एक बड़े प्रोजेक्ट का मैनेजर बता रखा था। इसके जरिये ये लड़कियों से दोस्ती करने लगे। आरोपियों की प्रोफाइल देखकर लड़कियां इम्प्रेस हो जातीं। इस तरह दोनों के बीच दोस्ती हो जाती। फिर आरोपी उन्हें अच्छी नौकरी दिलाने के बहाने ठग लेते। लेकिन बारामुला की एक लड़की ठगी के बाद चुप नहीं बैठी। उसने साइबर सेल में शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और मोहम्मद हुसैन मीमर उर्फ बिट्टा मोरे पुत्र गुलाम कादिर मीर को धर दबोचा। आरोपी अनंतनाग के लाजीबल केपी रोड का रहने वाला है। पढ़िए आगे कहानी...