2 माह से विदेश में पड़ी बेटे की लाश, अंतिम संस्कार के लिए तड़प रहे माता पिता

मंडी (हिमाचल). लॉकडाउन के चलते जहां लोगों की जिंदगी जस की तस ठहर गई है और लोग बेबस हो गए हैं। वह चाह कर भी अपनों से ना मिल पा रहे हैं और ना ही जरुरत पड़ने पर उनके पास जा पा रहे हैं। आलम यह है कि लोग अपने परिजनों के अंतिम संस्कार तक नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा ही एक मन को झोकझोर देने वाला मामला हिमाचल से सामने आया है। जहां युवक की दो महीने पहले विदेश में रहस्मयी परिस्थितियों में मौत हो गई। लेकिन, अभी तक उसका शव घर नहीं आ सका है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2020 6:58 AM IST / Updated: May 12 2020, 05:54 PM IST
14
2 माह से विदेश में पड़ी बेटे की लाश, अंतिम संस्कार के लिए तड़प रहे माता पिता

दरअसल, यह घटना हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के सुंदरनगर की है। जहां हंसराज नाम का युवक चार महीने पहले 17 फरवरी 2020 को परिवार के भरण पोषण और नौकरी की तलाश में सऊदी अरब गया था। लेकिन 10 मार्च को परिवार को सूचना मिली कि हंसराज ने सुसाइड कर लिया है। हालांकि युवक के परिजन आत्महत्या की बात से इंकार कर रहे हैं, उनका कहना है कि वो आत्महत्या नहीं कर सकता है। उसकी किसी ने हत्या की है।
 

24

सोमवार को मृतक के पिता पौसू राम और भाई लेखराज ने मंडी पहुंचकर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल और सीएम से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि कम से कम उनके बेटे का शव को भारत लाने में सरकार हमारी मदद करे।

34

हंसराज का पार्थिव शरीर अभी तक सऊदी अरब में ही पड़ा है। मृतक का परिवार अंतिम संस्कार के लिए अब तक उसके शव का इंतजार कर रहा है। मृतक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

44

जानकारी के मुताबिक, हसराज 17 फरवरी को सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ था और 19 फरवरी 2020 को वह पहुंच गया था। जहां उसने विदेश में पहुंचने की सूचना परिवार को दी थी। घरवालों की 8 मार्च को बेटे से आखिरी बात हुई थी, उसके बाद कोई कॉल नहीं आया। 10 मार्च को अचानक हंसजार के नंबर से किसी अनजान युवक ने  फोन कर उसकी मौत की सूचना दी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos