शॉकिंग CRIME: बच्ची के रोने से पिता की टूटी नींद, तो गुस्से में मुक्के मार-मारकर ले लिए प्राण

सूरत, गुजरात. एक मासूम बच्ची का रोना पिता को इतना बुरा लगता होगा, ऐसा शायद कोई सोच भी नहीं सकता। बच्ची के रोने की आवाज से पिता की नींद क्या उचटी, उसने मासूम को पीट-पीटकर मार डाला। यह दिल दहलाने वाली घटना सलाबतपुरा के रेशमवाड़ इलाके में हुई। आरोपी पिता उवेश हसन शेख घर में ही लाँड्री चलाता है। सोमवार सुबह करीब सवा नौ बजे बच्ची के रोने की आवाज से उसकी नींद टूट गई थी। इससे गुस्से में आकर उसने 9 महीने की बेटी आयन उर्फ आयत के सिर-सीने और चेहरे पर दनादन मुक्के दे मारे। इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने बच्ची को जमीन पर पटक दिया। बताते हैं कि अमरीन को अपने पति के गुस्से का अंदाजा था, इसलिए वो बच्ची को चुप कराने की कोशिश कर रही थी। अमरीन ने बेटी को बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। जमीन पर गिरते ही बच्ची के मुंह से झांक निकला और वो बेहोश हो गई। इसके बाद उवेश अपनी पत्नी के साथ बाइक पर बच्ची को अस्पताल ले गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2020 4:39 AM IST / Updated: May 12 2020, 11:10 AM IST

15
शॉकिंग CRIME: बच्ची के रोने से पिता की टूटी नींद, तो गुस्से में मुक्के मार-मारकर ले लिए प्राण

हॉस्पिटल से आरोपी बेटी की लाश को घर ले आया था। लेकिन एक मां का दिल नहीं माना। आखिरकार अमरीन ने ही पुलिस में कॉल करके अपने पति उवेश की हरकत बयां कर दी। अमरीन ने बताया कि उवेश गुस्से में अकसर बेटी को मारता था। बताते हैं कि हॉस्पिटल से घर आने के बाद अमरीन बेटी की लाश को लेकर लिंबायत, मीठी खाड़ी अपने मायके चली गई। वहां से उसने पुलिस को कॉल किया था। 
 

25

थाना प्रभारी एमवी कीकाणी ने बताया कि बच्ची दम्पती की इकलौती संतान थी। आरोपी को अभी सलाबतपुरा पुलिस थाने के आइसोलेशन रूम में रखा गया है। कोरोना टेस्ट के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
 

35

उवेश के साढू बिलाल मलिक ने पुलिस को बताया कि वो आयन को पसंद नहीं करता था। उसे बेटी नहीं चाहिए थी। करीब 6 महीने पहले भी उवेश ने बच्ची के हाथ में अपने दांतों से काट लिया था। 27 दिसंबर को इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी। हालांकि बाद में उवेश ने माफी मांग ली थी। सोमवार को बच्ची की हत्या से पहले भी आरोपी ने उसके पैर में काटा था।
 

45

आरोपी अपनी ही बच्ची से इतनी नफरत करता था कि उसे मां का दूध तक नहीं पीने देता था। (खबर को प्रभावी दिखाने काल्पनिक चित्र का इस्तेमाल किया गया है।)

55

मामले को उवेश के परिजन दबाना चाहते थे। उन्होंने बच्ची की मां पर दवाब बनाया था कि वो पुलिस में बोल दे कि बच्ची नीचे गिर गई थी।(खबर को प्रभावी दिखाने काल्पनिक चित्र का इस्तेमाल किया गया है।)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos