सऊदी अरब के मरीज का इलाज कर संक्रमित हुआ डॉक्टर, पत्नी और बच्चे भी पहुंचे मौत के मुंह में
नई दिल्ली. राजधानी में केजरीवाल सरकार द्वारा चलाए जा रहे मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टरों ने कोरोना मरीजों का इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। डॉक्टर इलाज से पहले जरूरी उपकरण और सेफ्टी गियर की मांग कर रहे हैं। वहीं मौजपुर के मोहल्ला क्लिनिक के एक डॉक्टर को कोरोना होने की खबर है।
Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2020 11:53 AM IST / Updated: Mar 28 2020, 05:26 PM IST
डॉक्टर को कोरोना संक्रमित होने पर शक जताया गया है। उन्होंने 12 मार्च को सऊदी अरब से लौटी महिला का इलाज किया। बाद में वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।
उनके संपर्क में आने के बाद लगभग 8 लोगों के और संक्रमित होने की बात कही जा रही है। इनमें डॉक्टर और उनकी पत्नी और बेटी भी शामिल है।
सऊदी अरब से लौटी इस महिला ने मोहल्ला क्लिनिक में आकर जांच और इलाज करवाया था। उसके बाद से क्लिनिक में आने वाले करीब 800 लोगों को क्वारांटइन कर दिया गया है। वहीं क्लिनिक सैनिटाइज किए जाने के बाद से बंद है।
दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी काम काम करने से मना कर रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के समय भी मोहल्ला क्लीनिक में डटे डॉक्टरों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है।
डॉक्टरों का कहना है कि बिना वेतन के घर चलाना मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं, कोरोना से बचाव के लिए जरूरी उपकरण भी इन डॉक्टरों के पास नहीं हैं।
मोहल्ला क्लीनिक में काम कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि मौजपुर में उनके साथी डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बावजूद कोरोना से बचने के लिए उनके पास किट, मास्क व सेनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो मरीजों का इलाज कैसे कर पाएंगे।
भारत में कोविड-19 के मामले शनिवार को बढ़कर 900 हो गए और संक्रमण के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह साढ़े नौ बजे अपने ताजा आंकड़ों में दो और लोगों की कोविड-19 से मौत होने की जानकारी दी है।
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। अभी तक महाराष्ट्र में पांच, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो, मध्य प्रदेश में दो, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अब भी 900 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 78 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति यहां से चला गया है।