जतिन के बनाए ट्रैक्टर की वीडियो देखकर बेंगुलुरु की विटीएस मित्सुबिशी कंपनी ने संपर्क किया। अब वे उसके साथ ट्रैक्टर बना रहे हैं। उनका यह प्रयोग गुजरात के अलावा कर्नाटक, आंधप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र आदि राज्यों में खूब सराहा गया। वे बताते हैं कि अगर आपके पास 15-20 एचपी का ट्रैक्टर है, तो इस सिस्टम पर 45 हजार रुपए का खर्चा आएगा। इससे ज्यादा एचपी का ट्रैक्टर होने पर 65-75 हजार रुपए। किसान उनसे संपर्क करना चाहें, तो नंबर है-9574692007
आगे पढ़ें...इंजीनियर नहीं तो क्या, ट्रैक्टर के पुराने टायर का और क्या इस्तेमाल हो सकता है, कोई इनसे सीखे