बोताड, गुजरात. सोच-विचार पढ़ाई-लिखाई की मोहताज नहीं होती। अगर आपके दिमाग में नये-नये आइडियाज आते हैं और आप उन्हें लेकर प्रयोग करते हैं, तो आप इंजीनियरों पर भारी पड़ सकते हैं। बोताड जिले के रहने वाले 49 वर्षीय जतिन राठौर ऐसे ही शख्स हैं, जो पढ़े तो महज 7वीं क्लास हैं, लेकिन काम इंजीनियरों के करते हैं। इन्होंने एक ऐसी जुगाड़ बनाई है, जिसकी सहायता से ट्रैक्टर को जमीन से सुविधानुसार ऊपर उठा सकते हैं। यह जुगाड़ फसलों की ऊंचाई को देखते हुए बनाई गई है। यानी आपको ट्रैक्टर के जरिये दवा का छिड़काव करना हो या निराई-गुड़ाई...अब अप बेफिक्र होकर ट्रैक्टर को खेत में उतार सकते हैं। ट्रैक्टर को जुगाड़ के जरिये ऊंचा करने से फसलों के कुचलकर खराब होने की आशंका खत्म हो जाती है। पढ़िये एक देसी जुगाड़ की कहानी...