निकिता और उनकी बेटी पृथा के बीच लगभग रोज ही फोन पर बात होती है। बेटी हमेशा हंसते हुए मां से कहती है कि डरना मत। जैसे बच्ची को कोरोना क्या होता है, इस बारे में बता दिया गया हो। बच्ची की समझ भले अभी कम हो, लेकिन वो जिस अंदाज में मां से बात करती है, उससे हौसला बढ़ता है।