सोलन, हिमाचल प्रदेश. कोरोना काल में नौकरियों पर संकट है। लाखों लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। युवाओं को समझ नहीं आ रहा कि वे क्या करें। पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया था। इसका मकसद युवाओं को अपने हुनर या आइडियाज के हिसाब से अपने रोजगार के रास्ते तलाशने की दिशा में प्रेरित करना था। इसी दिशा में काम करते हुए सोलन की रितिका ने खुद का ब्रांड खड़ा कर दिया। वे सोलन में ही प्राकृतिक जल स्त्रोतों से पानी लेकर आधुनिक तकनीक से पर्यावरण के अनुकूल एल्युमिनियम की बोतलों में उसे पैक करती हैं। उनका यह उत्पाद काफी सराहा जा रहा है। रितिका के पिता किसान हैं। एमकॉम करने के बाद रितिका ने नौकरी करने के बजाय खुद का रोजगार शुरू करने की ठानी और आज वे सफल हो चुकी हैं।