वडोदरा, गुजरात. पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अफेयर है। पत्नी शहर के गोत्री हास्पिटल में नर्स थी। वो नाइट ड्यूटी करती थी। पति को यह रास नहीं आता था। उसने कई बार दिन की शिफ्ट कराने का दवाब डाला, लेकिन पत्नी ने बात अनसुनी की दी। आखिरकार गुरुवार रात पति के सिर पर खून सवार हो गया और उसने फिल्मी स्टाइल में पत्नी की सुनसान जगह पर हत्या कर दी। पत्नी अपने एक्टिवा से ड्यूटी के लिए निकली थी। पति कार से उसका पीछा करने लगा। रास्ते में उसने चलती कार से ही एक्टिवा चला रही पत्नी के सिर में लोहे की रॉड से घातक प्रहार किया। पत्नी यह वार सह नहीं पाई और उसकी मौत हो गई। शिल्पाबेन नामक नर्स की लाश गुरुवार रात वीआईपी रोड पर पड़ी मिली थी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर शुक्रवार को पति को इस हत्याकांड में अरेस्ट कर लिया। जयेश ने कहा कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। जयेश एक निजी स्कूल में टीचर है। दम्पती आजवा रोड के पास अमरदीप होम्स में रहता है। जयेश को लगता था कि उसकी पत्नी नाइट ड्यूटी इसलिए चेंज नहीं कराती, क्योंकि वो किसी से मिलती है। आगे पढ़ें-ट्रिपल सुसाइड: मरने से पहले गर्भवती ने बूढ़ी मां और मासूम बेटी के साथ ली सेल्फी, फिर मौसी को किया वीडियो कॉल