महज 38 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस की मौत, होली के 2 दिन बाद ही दुनिया को कह गई अलविदा
देहरादून. उत्तराखंड के लोगों के सिर से अभी होली की खुमारी उतरी भी नहीं थी कि उनके लिए एक दुखद घटना सामने आ गई। दरअसल. उनकी चहेती उत्तराखंडी गीतों और फिल्मों की जानी-मानी गढ़वाली अभिनेत्री रीना रावत दुनिया अलविदा कह गईं। बता दें कि रीना की मौत गुरुवार शाम हार्टअटैक के चलते हुई। अचानक निधन की खबर सुनकर उनके प्रशंसकों को गहरा सदमा लगा है।
Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2020 7:24 AM IST / Updated: Mar 14 2020, 12:59 PM IST
बता दें कि रीना लंबे वक्त से बीमार चल रहीं थीं। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। जहां उन्हें हार्ट अटैक आया था, परिजन रीना को तुरंत अस्पताल ले गए पर वो बच नहीं सकीं।
रीना रावत की पहचान एक गढ़वाली अभिनेत्री और सिंगर के रुप में मुख्य तौर पर थी। उन्होंने अपनी अभिनय की शुरूआत 'पुष्पा छोरी पौड़ीखाल की..' गीत से की थी। हालांकि रीना ने 1996 में स्टेज परफॉर्मर के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। साल 2000 से लगभग 8-10 साल रीना ने उत्तराखंडी सिनेमा में बहुत चर्चित नाम रही हैं।
रीना मूल रूप से उत्तराखंड के तिमली गांव खालस्यू पट्टी, पौड़ी की रहने वाली थीं। 2005 में रीना की शादी दीपक रावत के साथ हुई थी। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहीं थीं। उनके पति दीपक एक सरकारी विभाग में नौकरी करते हैं। वहीं उनका एक 14 वर्षीय बेटा भी है जो अभी स्कूली पढ़ाई कर रहा है।
रीना रावत ने अपने छोटे से करियर में ही उत्तराखंड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। यहां तक की वे राज्य सरकार के कई विज्ञापन और सराकारी प्रोग्राम तक कर चुकी हैं।
महज 38 वर्षीय अभिनेत्री के निधन से गढ़वाली फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई उनको याद कर रहा है। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले इमोशनल मैसेज कर दुख जता रहे हैं।
वहीं राज्य समीक्षा टीम की तरफ से अभिनेत्री रीना रावत को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। जहां लोग नम आंखों से बोले-उत्तराखंडी सिनेमा में रीना के योगदान को पहाड़ कभी नहीं भूल पाएगा।
रीना के साथ कई फिल्मों और एलबम में काम कर चुके उनके सहयोगी कलाकर पन्नू गुंसाई ने अपने फेसबुक पेज पर उन्हें याद करते हुए लिखा, 10 दिन पहले ही हम मिले थे, पुराने दिनों की बात कर कर के कितना हंस रही थी तुम. कभी धर्मेन्द्र चौहान को चिढ़ाती, कभी मेरी टांग खिंचती. साथ में टिकटॉक बनाए, लेकिन 12 मार्च की सुबह ने उत्तराखंड फिल्म जगत को झकझोड़ कर रख दिया. तुम हम सभी को हमेशा के लिए छोड़कर चली गई उत्तराखंड तुम्हारे किए हुए कार्य को हमेशा याद किया करेगा
रीना के निधन पर लोकगायक प्रीतम भरतवाण, अनिल बिष्ट, अब्बू रावत जैसे लोक कलाकारों ने फेसबुक पर उनकी फोटो शेयर करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया।