आधी रात को सोते हुए परिवार पर गिरा पहाड़, पापा..पापा चीखते 4 बच्चों के साथ मां की दर्दनाक मौत

Published : Mar 12, 2020, 06:29 PM ISTUpdated : Mar 12, 2020, 07:27 PM IST

उधमपुर (जम्मू-कश्मीर). होली के दिन जहां पूरा देश एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियां मना रहा था। वहीं जम्मू-कश्मीर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। जहां एक परिवार के पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। दरअसल, यह हादसा सोमवार देर रात उधमपुर के घोरड़ी इलाके में हुआ। परिवार घर में सुकून की नींद सो रहा था, अचानक मकान के ऊपर एक चट्टान गिर गई। जिसमें परिवार के 6 सदस्य नीचे दब गए। 5 की मौके पर मौत हो गई, एक सदस्य गंभीर रूप से घायल है।

PREV
15
आधी रात को सोते हुए परिवार पर गिरा पहाड़, पापा..पापा चीखते 4 बच्चों के साथ मां की दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक, अपर बरमीन के खुआ गांव का रहने वाला राजसिंह पत्नी और 4 बच्चों के साथ सो रहा था। रात 12 एक चट्टान घर पर गिरा। जिसमें महिला और उसके बच्चों की मौके पर मौत हो गई। जबकि राज सिंह घायल है।
25
चट्टान के गिरने की आवाज सुनकर गांववाले जब तक घटना स्थल पर पहुंचे तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी। युवक बुरी तरह से चीख रहा था। लोगों ने उसे मुश्किल से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भती कराया गया। घटना की जानकारी लगते ही डीसी डॉ. पीयूष सिंगला मौके पर पहुंचे।
35
घटना की जानकारी लगते ही सरकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां चट्टान को हटा कर शवों को बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान शारदा देवी (35), आरती (16), अनु (14), स्वानि (12) और पवन सिंह के रूप में हुई है।
45
जिला प्रशासन ने मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए की राहत राशि देने का एलान किया है। वहीं घायल राजसिंह का इलाज भी फ्री कराने की घोषणा की है।
55
मंगलवार सुबह महिला और उसके चार बच्चों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। लेकिन इस अंतिम संस्कार में राज सिंह नहीं आ सका।

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories