सूरत (गुजरात). अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं कि जब बेटा या बेटी बड़ा अफसर बन जाती है तो औहदे के चलते पिता को सैल्यूट करनी पड़ती है। लेकिन गुजरात से एक ऐसी दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसे देख हर मां का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। यहां एक एसपी बेटे ने जब अपनी एएसआई मां को वर्दी में देखा तो सैल्यूट किया, यह इमोनशल मूवमेंट देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। पढ़िए दिल खुश करने वाली मां-बेटे और फर्ज की कहानी...