दर्दनाक: गर्भवती महिला ने चौथी मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, मरने से पहले जो किया वो बेहद डरावना था

Published : Aug 18, 2021, 05:41 PM IST

सूरत. गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक गर्भवती महिला ने बहुंजिला इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। चौंकाने वाली यह है कि युवती ने आत्महत्या करने पहले अपने ढाई साल के बेटे की हत्या की थी। 

PREV
14
दर्दनाक: गर्भवती महिला ने चौथी मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, मरने से पहले जो किया वो बेहद डरावना था

पुलिस को घटना स्थल पर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। लेकिन घर के दूसरे कमरे में एक चार साल का बच्चा खेलता हुआ मिला जो मृतका का बड़ा बेटा। शयह वह इसी लिए जीवित रहा कि वो उस कमरे में नहीं था, जहां उसकी मां मौजदू थी। हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है कि महिला ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

24

\बता दें कि वनीता की शादी यूपी के रहने वाले महेश से 10 साल पहले  हुई थी। महिला का पति महेश सूरत की एक टेक्सटाइल कंपनी में नौकरी करता है। लेकिन घटना के वक्त वह काम से शहर से बाहर गया हुआ है। घर में सिर्फ मृतका का देवर राजेश ही शहर में मौजूद था। 
 

34

पुलिस पूछताछ में महिला के देवर ने बताया कि घर में किसी बात कोई परेशानी नहीं थी। ना ही कोई लड़ाई थी, भैया-भाभी अपने परिवार में खुश थे, लेकिन उन्होंने आत्महत्या आखिर क्यों की यही समझ नहीं आ रहा है। पैसों को लेकर भी कोई पर दिक्कत नहीं थी।
 

44

मृतका के पड़ोसियों ने बताया कि वनीता का अपनी ननद से विवाद चल रहा था। दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करती थीं। हो सकता है कि वनीता के सुसाइड के पीछे यह भी एक वजह हो। हालांकि पुलिस मृतका के मोबाइला की जांच कर रही है, साथ ही आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
 

Recommended Stories