अहमदाबाद. गुजरात में अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जबकि अभी विधानसभा चुनाव होने में 15 महीन का वक्त है। सीएम के इस कदम से अचानक राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। अभी तक इसकी वजह तो सामने नहीं आई है। हालांकि कई कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही प्रदेश के ऐसे सीएम रहे हैं, जिन्होंने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है। बाकी भाजपा सरकार के जितने भी मुख्यमंत्री रहे हैं उन्हें कार्यकाल पूरा होने से पहले ही कुर्सी छोड़ दी है। आइए जानते हैं इन मुख्यमंत्रियों के बारे में...