दिल्ली. खुशी के लिए कोई भी बहाना मिले, उसे छोड़िएगा नहीं! ये तस्वीरें यह दिखाती हैं। ये तस्वीरें देश-दुनिया में खींची गई हैं। कोरोना संक्रमण ने सारी दुनिया को अपनी चपेट में लिया। लोगों को लॉकडाउन के चलते अपने घरों में रहना पड़ा। लेकिन जैसे ही लॉकडाउन में छूट मिली, वे खुशियां ढूंढ़ते देखे गए। सेल्फी सिर्फ एक क्रेज नहीं है। यही खुश होने का एक बहाना है। अपनी यादों को मुस्कराते हुए तस्वीर में उतारने की जरिया है। यह और बात है कि कोरोना संक्रमण के चलते सेल्फी और स्माइल के बीच मॉस्क आड़े आ गया है। लेकिन अब लोगों की आंखें बोलने लगी हैं। मास्क के पीछे की मुस्कान आंखों और गालों के जरिये सामने आने लगी है। बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.67 लाख पहुंच गई है। हालांकि इनमें से 1.29 लाख ठीक भी हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 7466 है। वहीं, दुनिया में संक्रमितों की संख्या 72 लाख से ज्यादा है। इसमें 34.61 लाख लोग रिकवर हो चुक हैं। लेकिन 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आइए देखते हैं सेल्फी क्रेजी दुनिया की कुछ खूबसूरत तस्वीरें..
यह तस्वीर इटली की है। कोरोना संक्रमण ने बेशक मुंह पर मास्क लगवा दिया हो, लेकिन खुशियां चेहरे से झलकती हैं। आगे देखें भारत में सेल्फी क्रेज..
219
अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के बाहर सेल्फी लेता एक परिवार।
319
मुंबई में समंदर के किनारे सेल्फी लेता एक कपल।
419
अमृतसर में सेल्फी क्रेजी युवाओं की टोली
519
श्रीनगर में खूबसूरत पेड़ों के बीच सेल्फी लेता एक बच्चा।
619
जयपुर में सूनी सड़क पर सेल्फी लेता पुलिसकर्मी।
719
819
नई दिल्ली में लाल किले के पास सेल्फी लेता एक कपल।
919
पटियाला में सेल्फी क्रेजी युवक।
1019
पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों आए अम्फान तूफान के बाद सेल्फी लेती एक युवती।
1119
जयपुर में हवा महल घूमने आया एक परिवार सेल्फी लेते हुए।
1219
जयपुर में सेल्फी लेता एक पुलिसकर्मी।
1319
अमृतसर में एक मस्जिद के बाहर सेल्फी लेता पुलिसकर्मी। हालांकि यहां थोड़ी लापरवाही दिखी। बच्चों ने मास्क नहीं पहने थे।
1419
जयपुर में घर वापसी के बीच सेल्फी लेता एक शख्स। आगे देखिए कुछ विदेशों की तस्वीरें
1519
यह तस्वीर फिलिस्तीन की है। मां अपनी बेटी के साथ सेल्फी लेकर यह दिखा रही है कि जिंदगी में जिंदादिली जरूरी है।
1619
यह तस्वीर कैलिफोर्निया(अमेरिका) की है।
1719
यह तस्वीर अमेरिका की है।
1819
यह तस्वीर इटली की है। मास्क बीच में है, तो क्या खुशी तो चेहरे पर दिख रही है।
1919
यह तस्वीर इटली की है। सेल्फी के लिए लोगों की दीवानगी कम नहीं हुई।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.