यह तस्वीर ऊना जिले के देलवाडी से सैयदपुरा के बीच मछुन्द्री नदी की है। जहां यह पुल करीब 20 गांवों को जोड़ता है, इस साल शुरुआत में ही बारिश से नदी ओवरफ्लो बहने लगी है, खतरा मंडराने लगा है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इसको पार कर रहे हैं। उनको इतना भी डर नहीं है कि वह कभी तेज बहाव आ जाने से बह सकते हैं।