दरअसल, कलयुगी मां की चौंकानी वाली यह वारदात पश्चिमी बेंगलुरू की है, जिसे 26 साल की सुधा नाम की इस महिला ने अंजाम दिया है। वह इतनी कठोर दिल निकली की उसका अपनी मासूम को मारते वक्त हाथ भी नहीं कांपा। हत्यारिन मां इतनी शातिर निकली की बेटी को मारने के बाद पुलिस थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट तक दर्ज करा दी।