भारत की खूबसूरत बेटी की विदेश में दर्दनाक मौत, बर्थडे सेलिब्रेट करने गई थी, केक काटने से पहले छोड़ गई दुनिया

शिमला (हिमाचल). सोचो अगर किसी की जन्मदिन के दिन मौत हो जाए तो उसके परिवार पर क्या बीतेगी। ऐसा ही एक दुखद मामला हिमाचल के सोलन जिले से सामने आया है। जहां 25 वर्षीय इंजीनियर अंजलि रयोत की मैक्सिको में हत्या हो गई। वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए विदेश गई हुई थी, लेकिन जैसे ही वह केक काटने के लिए रिसोर्ट पहुंची तो गोलीबारी में उसकी जान चली गई। पढ़िए के मौत से पहले शेयर की फोटो बन गई कैसे अपनी आखिरी तस्वीर...

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2021 2:09 PM IST / Updated: Oct 23 2021, 07:51 PM IST
15
भारत की खूबसूरत बेटी की विदेश में दर्दनाक मौत, बर्थडे सेलिब्रेट करने गई थी, केक काटने से पहले छोड़ गई दुनिया

दरअसल, इंजीनियर अंजलि रयोत मैक्सिको के टुलुम रिसोर्ट में बुधवार को अपना जन्मदिन मनाने के लिए गई थी। डिनर के वक्त होटल में दो गुटों में गैंगवॉर के दौरान हुई गोलीबारी में एक गोली अंजलि को जा लगी। आनन-फनान में उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
 

25


पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस वक्त अंजली का जन्मदिन मनाने के लिए तुलुम रिजॉर्ट में पहुंची थी, उस दौरान  ड्रग माफियाओं के बीच विवाद चल रहा था। देखते ही देखते उनके बीच यह विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी होने लगी। जिसकी चपेट में अंजलि सहेत तमाम सैलानी आ गए। लेकिन अंजलि की मौत हो गई।

35

बता दें कि अंजलि सोलन में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रहने वाली थी, उसके पिता का नाम केडी रयोत है। अंजलि की शादी हो चुकी थी और वह फिलहाल अमेरिका में रह रही थी। लेकिन उसे क्या पता था कि वह जन्मदिन मनाने के लिए ही मैक्सिको जा रही है या फिर दुनिया को छोड़ने के लिए।
 

45

अंजलि पेशे से इंजीनियर के साथ ही एक ट्रैवल ब्लॉगर भी थी, वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को घूमने के लिए दुनिया की अच्छी जगहों के बारे में जानकारी देती थी। देश विदेश के पर्यटन स्थलों की खूबसूरती को दिखती थी। क्या पता था कि यह उसका अंतिम टूर होगा।
 

55

बत दें कि अंजलि ने 2 दिन पहले ही उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तुलुम में समुद्र किनारे की पोस्ट भी अपने यूजर के साथ सांझा की थी। इस खबर को सुनते ही उसके दोस्त और फॉलोअर में शोक की लहर दौड़ गई। अंजलि के फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम अकाउंट उसके हजारों फॉलोअर हैं।

यह भी पढ़ें-माता नहीं, कुमाता: 3 महीने की बिटिया को मां ने ही मार डाला, यूट्यूब से सीखा था टंकी में डुबोकर मारने का तरीका

क्रूर मां ने किया खौफनाक क्राइम: 10 साल के बेटे को तड़पा-तड़पाकर मार डाला, वजह सिर्फ इतनी सी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos