हिमाचल के मणिकर्ण में खड़ी कार में हुआ भयानक धमाका: 5 किमी तक सुनाई दी आवाज, पास खड़ी गाड़ी के उड़ गए चीथड़े

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बीती रात पुलिस चौकी में खड़ी एक कार में भयानक धमाका हो गया। ब्लास्ट इतना भीषण और तेज था कि इसकी आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। वहीं कार के तो पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और पूरे इलाके को सील कर दिया गया। देखिए तस्वीरें..कितना भयानक था यह धमाका...

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2022 10:36 AM IST
14
हिमाचल के मणिकर्ण में खड़ी कार में हुआ भयानक धमाका: 5 किमी तक सुनाई दी आवाज, पास खड़ी गाड़ी के उड़ गए चीथड़े

दरअसल, यह जोरदार धमाका कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में शुक्रवार रात करीब दो बजे के आसपास हुआ। जहां  जरी पुलिस चौकी में खड़ी एक कार में विस्फोट हो गया। धमाके की खबर लगते ही  एएसपी कुल्लू सागर चंद और डीएसपी मोहन रावत रात को मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस टीम ने पूरे इलाके को सील कर दिया गया। 
 

24

कुल्लू जिला कलेक्टर और एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि विस्फोट किस वजह से हुआ इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। विस्फोट की गंभीरता को देखते हुए मंडी से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। फोरेंसिक टीम पूरे इलाके की बाकी से जांच कर रही है। 
 

34

बता दें कि इस धमाके के बाद से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं जिस जगह पर यह ब्लास्ट हुआ वहां पर एक गहरा गड्ढा भी बन गया है। शुरुआती जांच में यह जानकारी सामन आई है कि यह धमाका किसी विस्फोटक पदार्थ की वजह से हुआ है।

44

वहीं मामले की जांच कर रहे एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि मणिकर्ण घाटी में बड़ी संख्या में इजरायली सहित विदेशी टूरिस्ट आते हैं। यह अच्छा रहा कि कोरोना के चलते यहां पर अभी कोई टूरिस्ट नहीं था, जिसके चलते किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos