मंडी. हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। लगातार 36 घंटे के भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर मंडी और चंबा जिले में देखने को मिला है। लगातार बारिश के कारण यहां बादल फटने और लैंडस्लाइड के कारण लोगों का आवागमन बंद हो गया है। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जगह में जाने की अपील की है। राज्य में भारी बारिश के कारण बीते 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हो गई है तो कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। लोगों को सुरक्षित स्थान में पहुंचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। मंडी में बादल फटने और लैंडस्लाइड होने के कारण ज्यादातर सड़कें जाम हो गई हैं। आइए फोटो में देखते हैं राज्य में बारिश ने किस तरह से तबाही मचाई है।