IAS अतहर आमिर और मंगेतर की शादी से पहले सामने आईं रोमांटिक तस्वीरें, नहीं हटा पाएंगे नजरें...

जम्मू-कश्मीर. साल 2015 के दूसरे आईएएस टॉपर और श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर IAS अतहर आमिर दूसरी शादी करने जा रहे हैं। अतहर आमिर जिसको अपनी लाइफ पार्टनर बनाने जा रहे हैं, उसके नाम का ऐलान भी उन्होने कर दिया है। इतना ही नहीं 
अपनी सगाई की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसके बाद से दोनों को काफी शुभकामानाएं भी मिल रही हैं। वहीं अफसर ने शादी से पहले अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो गई हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 3, 2022 8:16 AM IST / Updated: Jul 03 2022, 02:10 PM IST
15
IAS अतहर आमिर और मंगेतर की शादी से पहले सामने आईं रोमांटिक तस्वीरें, नहीं हटा पाएंगे नजरें...

दरअसल, अतहर आमिर की दुल्हन बनने जा रहीं, इस लड़की का नाम महरीन काजी है, जो कि पेशे से एक डॉक्टर हैं। मीडिया के मुताबिक, दोनों ने शनिवार रात सगाई भी कर ली है। डॉ. मेहरीन नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में पोस्टेड हैं। डॉक्टर के अलावा वह पैशन के अलावा वह फैशन इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह भी अतहर आमिर की तरह कश्मीर से आती हैं।
 

25


बता दें कि अतहर और उनकी मंगेतर महरीन की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। कई दिनों से दोनों के बीच कुछ पक रहा इस बात की जानकारी तो सामने आई थी। लेकिन कंर्फम नहीं था। अब सगाई के बाद पक्का हो गया है कि दोनों पति-पत्नी बनने जा रहे हैं। दोनों के फैंस उनकी सगाई की फोटोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो कि सामने आ गई हैं।

35


आईएएस अतहर की तरह ही उनकी मंगेतर डॉक्टर महरीन भी सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी स्टाइलिश फोटोज शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों को उनके फैन लाइक और कमेंट्स भी करते हैं।  अपनी सगाई में महरीन काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। उन्होंने क्रीम रंग का लहंगा पहना था, जिस पर फूलों की डिजाइन के प्रिंट थे। इसके साथ ही लहंगे के साथ उन्होंने गुलाबी रंग का दुपट्टा कैरी किया हुआ था, जिस पर छोटी-छोटी डिजाइन बनी हुई हैं। जो दिखने में काफी यूनीक दिख रही है।
 

45


वहीं आमिर अतहर को देश के सबसे हैंडसम IAS अफसर कहा जाता है। वह दिखने में किसी एक्टर से कम नहीं लगते हैं। वो आए दिन अपनी इस्टाइलिश फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। सगाई के वक्त उन्होंने बहुत सिंपल कुर्ता-पजामा पहन रखा था, और उपर एक जाकैट डाल रखी थी। लेकिन वह इसमें भी बेहद हैंडसम और इस्टाइलिश नजर आ रहे थे।

55

बता दें कि आईएएस अतहर आमिर खान ने टॉपर आईएएस अधिकारी और अपने बैचमेट टीना डाबी के साथ 2018 में  शादी की थी। लेकिन यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई और दोनों ने 2 साल बाद ही अलग-अलग रहने का फैसला कर लिया था। इसके बाद आपसी सहमति से साल 2021 में तलाक ले लिया। टीना डाबी ने तीन महीने पहले ही राजस्थान कैडर के आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ दूसरा विवाह किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos