CRPF के चेक पॉइंट पर खतरनाक तरीके से कार दौड़ाते हुए निकला 25 साल का युवक, सामने आई यह कहानी

बडगाम, जम्मू-कश्मीर. ये तस्वीरें जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात को दिखाती हैं। यह मामला 25 साल के एक युवक की मौत से जुड़ा है, जो बडगाम जिले के मखीमा गांव का रहने वाले था। पीर मेहराज नामक इस युवक पर आरोप है कि उसने जानबूझकर CRPF के दो चेकिंग पॉइंट को तोड़कर भागने की कोशिश की। उसे चेतावनी देकर रोका गया, लेकिन वो नहीं माना। किसी आतंकी घटना की आशंका को देखते हुए CRPF के जवानों ने उसकी कार पर फायरिंग की। इससे वो घायल हो गया और मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने उपद्रव कर दिया। चेहरे पर नकाब पहनकर हाथों में पत्थर लेकर वे बाहर निकल आए। जानिए पूरी घटना और कुछ तस्वीरें...
 

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2020 5:38 AM IST

110
CRPF के चेक पॉइंट पर खतरनाक तरीके से कार दौड़ाते हुए निकला  25 साल का युवक, सामने आई यह कहानी

मामला बुधवार को श्रीनगर-गुलमर्ग मार्ग पर कावूसा के पास हुआ। CRPF अफसरों ने कहा कि युवक ने दो चेक पॉइंट जम्प किए थे।

210

युवक की मौत के बाद लोगों ने उपद्रव कर दिया। इसे देखते हुए इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं।

310

युवक के पिता गुलाम नबी ने कहा कि उन्हें पड़ोसी ने कॉल करके बताया था कि उनका बेटा घायल है। वो अपने चाचा के साथ सुबह ही घर से निकला था। कुछ समय बाद उसके मारे जाने की खबर आई। (तस्वीर: पत्थरबाजी करते उपद्रवी)
 

410

इस मामले के बाद बड़ी संख्या में लोग मृतक के घर पर जमा हो गए और उपद्रव करने लगे।

510


वहीं CRPF के प्रवक्ता पंकज सिंह ने कहा कि सुबह करीब 10.20 बजे युवक तेज गति से कार चलाते हुए आया और चेक पॉइंट को तोड़कर निकल गया। उसने एक अन्य चेक पॉइंट पर भी जम्प की थी।
(युवक की मौत के बाद विलाप करते परिजन)

610

घटना के वक्त वहां से सेना का काफिला गुजर रहा था। किसी आशंका के मद्देनजर जवानों को फायरिंग करनी पड़ी। युवक खतरनाक तरीके से कार ड्राइव कर रहा था। (युवक की मौत के बाद विलाप करते परिजन)

710

चेतावनी के बावजूद जब युवक नहीं रुका, तो जवान ने कार पर गोली चलाई। ड्राइव कर रहे युवक के कंधे में गोली लगी। उसे एसएचएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां उसने दम तोड़ दिया। (युवक की मौत के बाद विलाप करते परिजन)

810

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जांच कराने की मांग की है।
(युवक की मौत के बाद विलाप करते परिजन)

910

युवक की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।
 

1010

युवक की मौत को लेकर राजनीति शुरू हो गई है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos