शॉकिंग CRIME: सजधजकर तैयार बैठी थी पत्नी, लेकिन पति मैरिज एनिवर्सरी भूल गया था, तो गहरा सदमा लगा

Published : May 13, 2020, 11:39 AM IST

नई दिल्ली. शादी के 2 साल बाद ही पति अपने कामों में इतना बिजी हुआ कि उसे घर और पत्नी की कोई खबर नहीं रही। यहां तक कि वो अपनी शादी की सालगिरह भी भूल गया। इससे आहत होकर पत्नी ने फांसी लगा ली। यह शॉकिंग घटना शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क क्षेत्र में हुई। पत्नी सजधजकर घर पर पति का इंतजार कर रही थी कि वो उसे विश करेगा। जब ऐसा नहीं हुआ, तो पत्नी गुस्सा हो गई। हालांकि 27 साल की आकांक्षा की मौत को लेकर उसके परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पुलिस के अलावा क्षेत्रीय एसडीएम भी मामले की जांच कर रहे हैं।

PREV
15
शॉकिंग CRIME: सजधजकर तैयार बैठी थी पत्नी, लेकिन पति मैरिज एनिवर्सरी भूल गया था, तो गहरा सदमा लगा

आकांक्षा और अंकित की शादी 11 मई 2018 को हुई थी। आकांक्षा की मां संतोष देवी ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम ससुरालवालों ने उन्हें यह कहकर बुलाया था कि आकांक्षा उनसे कुछ बात करना चाहती है।

25

आकांक्षा की ससुराल नत्थू कॉलोनी इलाके में है। मृतका सरकारी स्कूल में टीचर थी। वहीं पति अंकित एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट है। 

35

आकांक्षा की मां ने बताया कि जब वे उसकी ससुराल पहुंचीं, तब घटना का पता चला। उन्होंने कहा कि आकांक्षा ने फांसी प्रताड़ना से तंग होकर लगाई होगी।
 

45

आकांक्षा के पति अंकित ने माना कि वो मैरिज एनिवर्सरी भूल गया था। इससे वो नाराज थी। लेकिन ऐसा कदम उठा लेगी, सोचा न था।(खबर को प्रभावी दिखाने यह काल्पनिक चित्र इस्तेमाल किया गया है)

55

आकांक्षा की मां ने आरोप लगाया कि उसक ससुरालवाले पूरी सैलरी छीन लेते थे। वहीं, बच्चा न होने पर भी ताना मारते थे। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद आकांक्षा का शव परिवार के हवाले कर दिया गया। (खबर को प्रभावी दिखाने यह काल्पनिक चित्र इस्तेमाल किया गया है)

Recommended Stories