सेमी न्यूड आर्टिस्ट हैं यासीन मलिक की पाकिस्तानी बीवी, उम्र में 20 साल छोटी, एक स्पीच सुन दे बैठी थी दिल

Published : May 25, 2022, 04:09 PM ISTUpdated : May 25, 2022, 11:08 PM IST

नई दिल्ली : कश्मीरी अलगाववादी नेता और प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक (Yasin Malik) को टेरर फंडिंग मामले में थोड़ी देर में सजा सुनाई जाएगी। 10 मई को सुनवाई के दौरान उसने खुद कबूला था कि वह कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल था। यासीन मलिक की तरह उसकी पत्नी भी भारत के खिलाफ प्रॉक्सी वॉर में एक्टिव रहती है। वह बेहद खूबसूरत है और भारत विरोधी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती है। यासीन मलिक से उसकी मुलाकात पाकिस्तान में हुई थी। मलिक की एक स्पीच सुन वो इंप्रेश हो गई थी। दोनों में मुलाकातों का सिलसिला चला और आखिरकार एक दिन 20 साल छोटी गर्लफ्रेंड मुशाल हुसैन मलिक से यासीन मलिक ने निकाह कर लिया। पढ़िए कैसे हुई यासीन और मुशाल की मुलाकात और कैसे बने हमसफर...

PREV
15
सेमी न्यूड आर्टिस्ट हैं यासीन मलिक की पाकिस्तानी बीवी, उम्र में 20 साल छोटी, एक स्पीच सुन दे बैठी थी दिल

यासीन मलिक बेहद खूबसूरत पत्नी मुशाल हुसैन मलिक (Mushaal Hussein Mullick ) का जन्म पाकिस्तान के कराची में 1986 को हुआ था। मुशाल की स्कूलिंग बीकनहाउस, इस्लामाबाद से हुई और ग्रेजुएशन लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से। साल 2018 में मुशाल को पाकिस्तान में राष्ट्रीय महिला अधिकार पुरस्कार भी मिल चुका है।

25

मुशाल और यासीन की मुलाकात साल 2005 में हुई थी। कश्मीर के अलगाववादी मूवमेंट के लिए यासीन पाकिस्तान (Pakistan) पहुंचा था। वहां, उसने एक स्पीच दी, जिसे सुन मुशाल इंप्रेश हो गई। फिर दोनों की मुलाकात होने लगी और यह मुलाकात प्यार में बदल गई।  

35

मुशान ने एक बार एक इंटरव्यू में इसका जिक्र भी किया था। तब उसने बताया था कि स्पीच सुनने के बाद मैं यासीन पास गई और कहा कि मुझे उनका भाषण पसंद आया। उन्होंने मुझे अपना ऑटोग्राफ दिया। इसके बाद काफी दिन हम मिलते रहे और फिर एक दिन यासीन ने मुझे प्रपोज कर दिया। तब यासीन ने मुशाल से कहा था कि मुझे पाकिस्तान पसंद है, खासकर तुम।
 

45

चार साल तक लव अफेयर के बाद आखिरकार 22 फरवरी 2009 को दोनों ने निकाह कर लिया। मुशाल यासीन से उम्र में 20 साल छोटी है। शादी के तीन साल बाद मार्च 2012 में दोनों की एक बेटी हुई। जिसका नाम रजिया सुल्ताना है। दोनों अपनी बेटी को काफी प्यार करते हैं। मुशाल खुद को कश्मीरी अलगाववादियों का नेता बताती है और यासीन की बीवी होने पर गर्व जताती है।
 

55

मुशाल को पेंटिंग्स से अच्छा खासा लगाव है। छह साल की उम्र से ही वह पेंटिंग करती है। सेमी न्यूड पेंटिंग बनाने के लिए वह जानी जाती है। कई बार इसको लेकर विवादों में भी रह चुकी है। पीस ऐंड कल्चर ऑर्गनाइजेशन पाकिस्तान की अध्यक्ष भी है। पाकिस्तान में वह इसके लिए काफी काम भी करती है। ट्विटर पर मुशाल काफी एक्टिव रहती है। इस प्लेटफॉर्म पर ही उसके 80 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। ज्यादातर पाकिस्तानी उसे फॉलो करते हैं। 

इसे भी पढ़ें-कौन है यासीन मलिक की बीवी, पाकिस्तान में रहकर भारत के खिलाफ करती है साजिश, जानिए पूरी कुंडली

इसे भी पढ़ें-जानें कौन है 4 एयरफोर्स अफसरों की हत्या करने वाला यासीन मलिक, पूर्व गृहमंत्री की बेटी को भी किया था अगवा

 

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories