शादी के बाद इस कपल ने बिना कपड़ों के चादर लपेट कराया बोल्ड फोटोशूट, जंगल से तालाब तक में दिए ऐसे पोज

केरल. बदलते लाइफस्टाइल के चलते आज हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है। इसलिए तो शादी से पहले कपल्स में प्री वेडिंग फोटोशूट और टीजर बनवाने का ट्रेंड बढ़ा है। लेकिन कभी-कभी कपल चर्चा में आने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी फोटोज पोस्ट कर देते हैं जो की चर्चा का विषय बन जाती है। इसी बीच केरल के एक नवविवाहिता जोड़े ने अपनी ऐसी फोटोशूट करवाईं हैं जो वायरल हो रहीं हैं। आइए जानते हैं कौन हैं यह कपल...

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2020 5:41 AM IST / Updated: Oct 21 2020, 11:21 AM IST
17
शादी के बाद इस कपल ने बिना कपड़ों के चादर लपेट कराया बोल्ड फोटोशूट, जंगल से तालाब तक में दिए ऐसे पोज


दरअसल, यह कपल मूली रुप से केरल का रहने वाला है, जिनका नाम  ऋषि कार्तिकेयन और लक्ष्मी है। जिन्होंने पिछले माह 16 सितंबर को शादी की है। इस कपल ने अपनी शादी को यादगार और हटकर दिखाने के लिए पोस्ट-वेडिंग फोटोशूट करवाए। इसके लिए वह पने फोटोग्राफर दोस्त को केरल के इददाकी में चाय के खेतों में ले गए। जहां पर इस तरह की तस्वीरें खिंचवाईं।

27


ऋषि कार्तिकेयन ने बताया कि वह लक्ष्मी से अपने प्यार का इजहार करने और इस उत्सव का आनंद लेने के लिए चाय के बाग में एक हॉट फोटोशूट करवाया है। सोशल मीडिया पर लोग इन तस्वीरों के देखने के बाद तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। जहां कोई हॉट कपल लिख रहा है तो कोई गंदे कमेंट्स कर रहा है।  तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है। 

37


बता दें कि ऋषि और लक्ष्मी ने चाय के बाग में अपने शरीर को एक सफेद चादर से ढक रखा है। जहां वह एक-दूसरे से रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उनकी बॉडी को पर कोई कपड़ा नहीं है। इन तस्वीरों को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने कहा कि इस तरह से व्यक्तिगत संबंधों फोटो के जरिए सार्वजनिक करना बेहद गलत है। यह समाज को गलत संदेश देते हैं।

47


बता दें कि ऋषि और लक्ष्‍मी ने बोल्ड फोटोज के अलावा शादी के जोड़े में दूल्हा-दुल्हन बनकर भी फोटो  फोटोशूट करवाए हैं। जहां ऋषि ने केरल की पोशाक सफेत शर्ट और लुंगी पहन रखी है। वहीं लक्ष्मी ने लाल रंग की शादी का साड़ी पहन रखी है।

57

ऋषि और लक्ष्‍मी की फोटोज को इंस्‍टाग्राम पर वेडिंग स्‍टोरीज फोटोग्राफी नामक अकाउंट से शेयर किया गया। जिसके बाद से ये फोटो काफी वायरल हो रही हैं।

67

ऋषि और लक्ष्‍मी ने चाय के बागान के अलावा तालाब और झाड़ियों में जाकर भी अपने बोल्ड फोटोज शूट करवाए हैं। जहां वह एक दूसरे को रोमांस करते हुए दिख रहे हैं। 

77


 कई लोगों ने इस तरह की तस्वीरों के लिए दंपति की आलोचना की, उन पर असभ्य और अनुचित होने का आरोप लगाया।इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो यह भी पूछा कि क्या उसने चादर के नीचे कुछ पहना था या नहीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos