नई दिल्ली. सारी दुनिया में हाहाकार मचाने वाले कोरोना संक्रमण की दवा को लेकर कई रिसर्च चल रहे हैं। लेकिन योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने कोरोनिल नाम से आयुर्वेदिक टैबलेट लाकर सबको चौंका दिया है। यह दुनिया की पहली आयुर्वेदिक दवा है। बाबा रामदेव का दावा है कि क्लीनिकल ट्रायल में 7 दिन में इस दवा से 100% मरीज ठीक हुए हैं। इस दवा की 280 मरीजों पर केस स्टडी की गई थी। बताया गया कि इसे लेने से 3 दिन में 69% मरीज ठीक हुए। वहीं किसी की भी मौत नहीं हुई। तीन दवाओं की यह किट 600 रुपए में उपलब्ध होगी। यह 7 दिनों में मार्केट में उपलब्ध होगी। इसे पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (निम्स) यूनिवर्सिटी, जयपुर ने मिलकर बनाया है। यह तो हुई दवा की बात। 54 वर्षीय बाबा रामदेव की कोशिशों से ही हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जाने लगा है। इसकी शुरुआत 2015 से हुई थी। दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़े गए आंदोलन में भी बाबा रामदेव ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। बाबा रामदेव अपने हंसमुख व्यक्तित्व के कारण भी जाने जाते हैं। बात मीडियो को इंटरव्यू देने के दौरान की हो या किसी कार्यक्रम की..बाबा रामदेव का अंदाज हमेशा सुर्खियों में आ जाता है। देखिए बाबा रामदेव की जिंदादिली को दिखातीं कुछ तस्वीरें..