इस मजदूर की PM मोदी ने सुनाई कामयाबी की कहानी, कभी दो वक्त की रोटी नहीं मिलती थी..आज घर बैठे कमा रहा लाखों

ओडिशा/ नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' की, इस संबोधन में उन्होंने ओलंपिक खेलने गए खिलाड़ियों के बारे में बात की। वहीं इनोवेटिव काम करने वाले किसानों और मजदूरों की भी तारीफ की। इस दौरान पीएम ने ओडिशा के रहने वाले मजदूर इस हाक मुंडा की प्रेरक कहानी भी सुनाई। दिनरात मजदूरी करके परिवार का पेट पालने वाला यह मजदूर अपने इनोवेटिव आईडिया से आज  घर बैठे लाखों रुपए कमा रहा है। नहीं तो कभी ऐसा वक्त था कि वह दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज रहता था। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और कुछ करने की चाहत में अब वह एक कामयाब इंसान बन गया है। आइए जानते हैं आखिर कैसे एक मजदूर बन गया लखपति...
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 25, 2021 7:05 AM IST
15
इस मजदूर की PM मोदी ने सुनाई कामयाबी की कहानी, कभी दो वक्त की रोटी नहीं मिलती थी..आज घर बैठे कमा रहा लाखों

दरअसल, कामयाबी की यह कहानी ओडिशा के संबलपुर जिले के रहने वाले 35 साल के इसाक मुंडा की है। जो कि आदिवासी इलाके में बाबूपालि गांव में एक झोपड़े में अपनी पत्नी, दो बच्चियों और एक बच्चे के साथ रहता था। वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी करके परिवार का पेट पालता था। लेकिन  कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से उसकी नौकरी चल गई। घर में खाली बैठने और काम नहीं मिलने से परिवार के भूखे मरने की नौबत आ गई। 
 

25

इसाक के पास जो जमा पूंजी थी धीरे-धीरे वह भी खत्म हो गई, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और वह समय पास करने के लिए घर बैठै-बैठे  अपने रोजाना के दैनिक जीवन से जुड़े वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने लगा। लेकिन उसके यह वीडियोज लोगों को पसंद आने लगे और धीरे-धीरे इसाक के प्रशंसक बढ़ने लगे।
 

35

इसके बाद इसाक मुंडा ने 3000 रुपए का लोन लेकर स्मार्टफोन खरीदा। इसके बाद वह वीडियो में वह  मिर्च और टमाटर के साथ उबले चावल और हरी सब्जियां खाने वाले वीडियो अपलोड किए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके यह वीडियो हिट हो गया। इसके बाद वह अपने गांव और यहां की जिंदगी के बारे में वीडियो पोस्ट करने लगा। वह क्या खाते हैं क्या त्यौहार मनाते हैं। जिसको देखने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों की दिलचस्पी बढ़ने लगी। 

45

देखते ही देखते कुछ महीने में इसाक व् ऐसा धमाल मचा कि वह यूट्यूबर स्टार बन गया। आज उसके लाखों  फॉलोअर हैं, जिनको इसाक के वीडियो का इंतजार होता था। यूट्यूब ने इसका की पूरी जिंदगी ही बदलकर रख दी। मुंडा इस समय इंटरनेट की दुनिया में काफी मशहूर हैं। सिर्फ एक साल पहले ऐसा वक्त था कि कोई उसे पूछता तक नहीं था।
 

55

इसाक का आज खुद अपना एक यूट्यूब चैनल है। जिस पर वह सिर्फ फूड के वीडियो पोस्ट करते हैं। इसाक मुंडा के चैनल पर 7 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। मुंडा का कहना है कि अब मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मेरे वीडियो को इतने ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं। जो कभी मैंने सोचा नहीं था कि एक मजदूर भी लाखों रुपए कमा सकता है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos