ओडिशा/ नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' की, इस संबोधन में उन्होंने ओलंपिक खेलने गए खिलाड़ियों के बारे में बात की। वहीं इनोवेटिव काम करने वाले किसानों और मजदूरों की भी तारीफ की। इस दौरान पीएम ने ओडिशा के रहने वाले मजदूर इस हाक मुंडा की प्रेरक कहानी भी सुनाई। दिनरात मजदूरी करके परिवार का पेट पालने वाला यह मजदूर अपने इनोवेटिव आईडिया से आज घर बैठे लाखों रुपए कमा रहा है। नहीं तो कभी ऐसा वक्त था कि वह दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज रहता था। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और कुछ करने की चाहत में अब वह एक कामयाब इंसान बन गया है। आइए जानते हैं आखिर कैसे एक मजदूर बन गया लखपति...