2 हजार के लिए बच्चे का काट दिया गला, खून से लथपथ बेटे ने मां की गोद में तोड़ा दम

Published : Mar 03, 2020, 11:33 AM ISTUpdated : Mar 03, 2020, 01:36 PM IST

बंगाल. बदमाशों में ना कानून का खौफ बचा है, ना पुलिस का डर। एक दिल दहला देने वाला मामला बंगाल में सामने आया है। जहां एक कारीगर ने महज 2 हजार के लेनदेन के चक्कर में अपने मालिक के 4 साल के बेटे की गला काटकर हत्या कर दी। यह खौफनाक वारदात सोमवार शाम हावड़ा के डोमजूर थाना इलाके में हुई।

PREV
16
2 हजार के लिए बच्चे का काट दिया गला, खून से लथपथ बेटे ने मां की गोद में तोड़ा दम
आरोपी बच्चे की गर्दन में चाकू से हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया। मासूम इमरान चीखते हुए खून से लथपथ अपनी मां के पास पहुंचा। कुछ देर में मासूम ने तड़प-तड़पकर मां की गोद में दम तोड़ दिया।
26
जानकारी के मुताबिक, मामला पैसे के लेनदेन का बताया जा रहा है। जिसके चलते आरोपी कारीगर मोहम्मद सलीम ने इस घटना को अंजाम दिया है। (मृतक बच्चे के परिजन)
36
पुलिस के मुताबिक, आरोपी बकाया 6 हजार रु. लेने बांकड़ा बाजार में रहने वाले चूड़ी कारोबारी मोहम्मद इफ्तिकार के पास गया था। कारोबारी ने4 हजार देकर बाकी के 2 हजार बाद में देने की बात कही थी। इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया।
46
बताया जा रहा है, मेहनताना नहीं मिलने पर बौखलाए सलीम ने मालिक के बच्चे को पकड़ कर उसकी गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
56
बच्चे की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। जहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार सलीम की पुलिस तलाश कर रही है।
66
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है लेक‍िन कुछ भी कहने से बच रही है। साथ ही कह रही है कि जल्द से जल्द आरोपी हमारी हिरासत में होगा।

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories