नई दिल्ली. भारत में अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इसकी कई वजहें हैं, जैसे वाहनों की संख्या अधिक होना..नियमों-कायदों का पालन नहीं करना आदि। हादसों पर कंट्रोल करने केंद्र सरकार ने मोटन वाहन संशोधन विधेयक-2019 को मंजूरी दी थी। इसमें ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कड़े जुर्माने का प्रावधान किया गया है। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं ड्राइवरों की लापरवाही या चूक से होती हैं। कुछ नियम-कायदों की अनदेखी के कारण। निर्धारित रफ्तार से ज्यादा तेज ड्राइविंग, शराब पीकर गाड़ी चलाना और अब ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल हादसों की वजह बनते हैं। एक बड़ी वजह गाड़ियों का समय पर मेंटेनेंस न कराना भी है। आइए देखते हैं देश में हुए कुछ भयंकर हादसों की तस्वीरें, ताकि हम सबक ले सकें..