यह तस्वीर है राकेश शर्मा की, जिन्होंने अंतरिक्ष की सैर की थी। 80 के दशक में जब सोवियत संघ ने तत्कालीन इंदिरा गांधी को प्रस्ताव दिया कि अंतरिक्ष मिशन पर दो भारतीयों को भेजा जा सकता है। तब राकेश शर्मा के साथ रवीश मल्होत्रा का भी चयन हुआ था, लेकिन वे बैकअप में थे। आगे पढ़िए राकेश शर्मा के फैन के बारे में...
(मिशन पर जाने से पहलेअपने परिजनों के साथ राकेश शर्मा)