हॉस्पिटल से आरोपी बेटी की लाश को घर ले आया था। लेकिन एक मां का दिल नहीं माना। आखिरकार अमरीन ने ही पुलिस में कॉल करके अपने पति उवेश की हरकत बयां कर दी। अमरीन ने बताया कि उवेश गुस्से में अकसर बेटी को मारता था। बताते हैं कि हॉस्पिटल से घर आने के बाद अमरीन बेटी की लाश को लेकर लिंबायत, मीठी खाड़ी अपने मायके चली गई। वहां से उसने पुलिस को कॉल किया था।