लॉकडाउन में कुछ ऐसा दिखता है खूबसूरत कश्मीर, देखें कुछ बेहतरीन तस्वीरें

श्रीनगर. ये तस्वीरें कश्मीर के जीवन को दिखाती हैं। कोरोना संकट के बीच भी जिंदगी धीमी रफ्तार से ही सही, लेकिन चल रही है। कश्मीर को जन्नत कहा जाता है। ये तस्वीरें इसी जन्नत की खूबसूरती दिखाती हैं। जिंदगी कभी ठहरती नहीं, चाहें कितनी भी बड़ी आपदा आए, संकट आए। कोरोना ने सारी दुनिया के सामने एक चुनौती पेश की है। लोगों ने अब इस चुनौती को स्वीकार करके जीना सीख लिया है। इन तस्वीरों में लॉकडाउन के दौरान गली-चौराहें पर पसरा सन्नाटा भी है, तो खेती-किसानी में जुटे किसानों भी। पशुपालक अपनी ही धुन में जानवरों को चराने निकले हैं। ये तस्वीरें सुकुन देती हैं, तो जीने का हौसला भी। इन तस्वीरों में कैमरे का कमाल भी है। देखिए कुछ तस्वीरें..

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2020 9:51 AM IST
19
लॉकडाउन में कुछ ऐसा दिखता है खूबसूरत कश्मीर, देखें कुछ बेहतरीन तस्वीरें

श्रीनगर में लॉकडाउन के बीच भेड़-बकरियां चराने निकली एक स्थानीय लड़की।

29

श्रीनगर में लॉकडाउन के दौरान की एक पुरानी तस्वीर।

39

श्रीनगर में चेरी की पैकेजिंग की तैयारी करता एक किसान।

49

श्रीनगर में एक घर के बाहर आराम फरमाती बिल्ली।

59

श्रीनगर में खेती-किसानी में जुटी एक किसान महिला।

69

यह तस्वीर श्रीनगर की डल झील की है।

79

श्रीनगर की डल झील से उड़ान भरता एक प्रवासी परिंदा।

89

श्रीनगर में बारिश के बीच मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करता एक जवान। 

99

जम्मू-कश्मीर के गंडरवाल जिले में चेरी के बागान में पैकेजिंग करते लोग।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos