इसके बाद प्रिंयका साल 2015 में एलएलबी की पढ़ाई करने के लिए अपने मामा के पास देहरादून आ गईं। मास्टर डिग्री करने के बाद उन्होंने सोचा मैं ऐसे कब तक प्राइबेट जॉब करती रहूंगी, फिर कहीं जाकर प्रिंयका ने घर पर ही बिना कोचिंग के तैयारी शुरू कर दी। क्योंकि परिवार की हालत इतनी बेहतर नहीं थी कि वह कहीं कोचिंग कर सके। उन्होंने अपने दोस्तों की मदद से यूपीएससी के सिलेबस की जुगाड़ की और जुट गईं, फिर साल 2019 में पहली बार UPSC का एग्जाम दिया और अब उनको सफलता मिल गई। (खेत में काम करते वक्त प्रियंका)