देहरादून। उत्तराखंड (Uttrakhand) की राजधानी देहरादून (Dehrudun Accident) में रविवार को बड़े हादसे की वजह से ओवरलोडिंग (Overloading) सामने आया है। यहां विकास नगर में चकराता के पास एक बोलेरो (Bolero) खाई में गिर गई थी, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं। बोलेरो में सवार सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले थे। खाई में गिरते ही वाहन के परखच्चे उड़ गए। कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों और घायलों को खाई से बाहर निकाला जा सका। हादसे के मामले में परिवहन विभाग (RTO) की कार्यशैली पर सवालों के घेरे में है। आईए जानते हैं हादसे की वजह और चौंकाने वाले खुलासे....