देहरादून : उत्तराखंड (Uttarakhand) के पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश से नदियां अपना रौद्र रूप दिखा रही हैं। पहाड़ों में बारिश के बाद हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। उधर, हल्द्वानी में गोला नदी उफान पर आने से नदी पर बना अप्रोच पुल टूट गया। जिसके कारण वहां आवाजाही बंद हो गई है। राज्य के कई हिस्सों में इस नई प्राकृतिक आपदा में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। सड़कों और पुलों से पानी बहता दिख रहा है। कई घर भी पानी में समा गए हैं। सड़कों पर खड़ी कारें तक डूब गईं हैं। तस्वीरों में देखिए तबाही का मंजर..