रिजॉर्ट में घुसा पानी, 150 पर्यटक फंसे
बारिश की वजह से कोसी नदी का पानी कहर बनकर बह रहा है। यहां मोहान के पास बने एक रिजॉर्ट में नदी का पानी घुसने से 150 पर्यटक फंस गए हैं। 12 से ज्यादा कारें डूब गई हैं। पुलिस के मुताबिक, मोहान के पास लेमनट्री रिजॉर्ट में रविवार को दिल्ली, यूपी आदि जगहों से रुकने के लिए 150 से ज्यादा पर्यटक समेत बच्चे आए थे।