देहरादून. उत्तराखंड में पिछले कुछ दिन से चल रहे सियासी संकट के बाद आखिर कार प्रदेश का नया मुख्यमंत्री मिल ही गया है। दिल्ली में बैठे बीजेपी के आलाकामान ने युवआों की पसंद माने जाने वाले युवा नेता पुष्कर सिंह धामी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया। वहीं देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई। कल यानि रविवार को शाम करीब 4 बजे वह सीएम पद की शपथ लेंगे। जैसे धामी का नाम सीएम के लिए ऐलान हुआ तो उनकी विधानसभा क्षेत्र खटीमा में जश्न का माहौल शुरू हो गया। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया। कोई फूल लेकर पहुंचा तो कोई मिठाइयों का डिब्बा लेकर पहुंचा हुआ है। बीजेपी कार्यकर्ता बेहद खुश हैं और ढोल-नगाड़ों पर जमकर डांस कर रहे हैं। आइए जानते हैं सीएम धामी के पत्नी और मां ने क्या कहा...