बीजेपी के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की सरकार के कार्यकाल में 2000 में उत्तराखंड राज्य का सपना साकार हुआ था। यूपी से अलग होकर बने उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनी। लेकिन उनका एक भी मुख्यमंत्री पांच साल पूरा नहीं कर सका। सिर्फ नारायण दत्त तिवारी को छोड़कर कांग्रेस और बीजेपी का कोई भी मुख्यमंत्री अब तक अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है। नडी तिवारी सरकार राज्य की पहली सरकार थी, जिसने अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे किए थे। उत्तरखंड के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर बीजेपी के नेता नित्यानंद स्वामी ने 9 नवम्बर 2000 को शपथ ली, लेकिन एक साल के अंदर राजनीतिक हालत ऐसे बन गए कि उनको अपना इस्तीफा देना पड़ा।