कहीं गिरे पहाड़ तो कहीं सड़कें ही नहीं बचीं, तस्वीरों में देखिए उत्तराखंड में बारिश ने मचाया तांडव

Published : Jul 09, 2022, 03:54 PM IST

देहारादून. देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है। उत्तराखंड (uttarakhand ) के कई जिलों में भारी बरसात (heavy rain ) हो रही है। जिस कारण से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पौड़ी और नैनीताल में सबसे  ज्यादा भारी बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य में हो रही बारिश के कारण जगह-जगह जल भराव और जनजीवन के अस्त व्यस्त होने की तस्वीरें सामने आ रही हैं।  कई जगह पुल ध्वस्त हो गए हैं। आइए दिखाते हैं उत्तराखंड में हो रही बारिश की कुछ तस्वीरें। 

PREV
16
कहीं गिरे पहाड़ तो कहीं सड़कें ही नहीं बचीं, तस्वीरों में देखिए उत्तराखंड में बारिश ने मचाया तांडव

टिहरी में भारी बारिश हो रही हैं। हल्द्वानी में कालादूगी रोड जलमग्न है। मौसम विज्ञान के अनुसार, शनिवार और रविवार को पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना बताई है।
 

26

राज्य के कई जिलों में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरा हुआ है। जिस कारण से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 

36

भारी बारिश के कारण नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में सावधान रहने की जरूरत है। कई जगह पर सड़कें खराब हो गई हैं। 
 

46

राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश की संभावना है।

56

भारी बारिश के कारण राज्य की कई नदियां उफान पर है। सरयू और गोमती नदी भी उफान पर हैं। जिस कारण से पहाड़ भी सरकने लगे हैं। कई जगहों पर पहाड़ टूटने की भी खबरें सामने आ रही हैं। 

66

 एक तरफ जहां बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है वहीं दूसरी तरफ बारिश के बाद उत्तराखंड में मौसम सुहाना हो गया है। 

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories