दिल्ली. देश में एक तरफ रक्षाबंधन को लेकर लोगों में उत्साह है। वहीं पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश बिहार, राजस्थान उत्तराखंड और हिमाचल जैसे राज्यों में जमकर पानी बरस रहा है। सबसे बुरी हालत दिल्ली की है, जहां मूसलाधार बारिश से देश की राजधानी जलमग्न हो गई है। यहां बादल इस तरह फटे हैं कि कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया है। कई इलाकों में पानी भर चुका है, हालात बेकाबू हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है।