शादी का तोहफा खोलते ही विधवा हो गई दुल्हन, जानें आखिर ऐसा क्या था उसमें...

Published : Mar 02, 2020, 08:14 PM IST

ओडिशा. शादी के मौके पर दूल्हा- दुल्हन को हर कोई तोहफा देता है और इन गिफ्ट को देखने के लिए वह उत्सुक भी रहते हैं। लेकिन ओडिशा में एक दूल्हे के लिए यह तोहफा मौत बनकर आया था। बता दें कि बीते 23 फरवरी को शादी वाले घर में एक अनजान के गिफ्ट पार्सल आया था। जैसे ही दुल्हे ने उस पार्सल को खोला तो उससे एक बहुत तेज धमाका हुआ जिसमें उसकी मौत हो गई। इस तरह से दुल्हन विधवा हो गई।

PREV
16
शादी का तोहफा खोलते ही विधवा हो गई दुल्हन, जानें आखिर ऐसा क्या था उसमें...
पुलिस के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि दूल्हे समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
26
बता दें कि 18 फरवरी को ओडिशा के बलांगीर के पाटनगढ़ में रहने वाले सौम्य शेखर साहू और रीमा साहू की शादी हुई थी।
36
हादसे के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन घटना को 10 दिन से ज्यादा हो जाने के बावजूद भी तोहफा भेजने वाले का नाम अभी तक पता नहीं चल पाया है।
46
घटना को एक सप्ताह हो जाने के बाद भी दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार यही कह रही है कि हम हनीमून पर जान के सपने देख रहे थे। लेकिन उससे पहले ही मेरा सुहाग उजड़ गया।
56
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि धामाका इतना तेज था कि आसपास के घर हिल गए।
66
पुलिस का मानन है कि इस हादसे में किसी जानने वाले का हाथ हो सकता है। या फिर कोई पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया हो।

Recommended Stories