बेंग्लौर. सोशल मीडिया आज के समय में ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए कोई भी जानकारी लोगों तक आराम से और जल्दी पहुंच जाती है। जब भी कोई वीडियो और फोटो आती है तो चंद मिनटों में वायरल हो जाती है। ऐसे में एक कर्नाटक (karnatak) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शक्स कोबरा (Cobra) पकड़ने जाता है और अचानक से सांप ही उस पर अटैक कर देता है। उसका अटैक इतना तेज था कि कुछ पता नहीं चला। सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे... #WATCH | A reptile expert narrowly escapes being bitten by a Cobra snake while trying to catch the animal Shivamogga, #Karnataka pic.twitter.com/czTc7Zv7pu
— ANI (@ANI) January 12, 2021
बता दें, कोबरा जहरीले सांपों में से एक है। अगर उसका जहर उस शख्स के शरीर में उतर जाता तो उसको बचा पाना बहुत ही मुश्किल होता। कभी-कभी ऐसे खतरे मोल लेना खुद पर ही भारी पड़ जाते हैं। शख्स को तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में सांप का एक्सपर्ट बताया जा रहा है।
26
ये घटना कर्नाटक के शिवमोगा की है। नदी में उतरकर शख्स कोबरा को पकड़ने की कोशिश कर रहा था। अचानक से ही कोबरा ने उसपर अटैक कर दिया।
36
वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे खड़े दूसरे शख्स ने उसका मुंह पकड़ने की कोशिश की। क्योंकि वो शख्स खुद का बचाव करते हुए जमीन पर गिर चुका था। कोबरा कामयाब हो जाता, अगर वहां दूसरा शख्स मौजूद नहीं होता तो। दोनों ने मिलकर कोबरा पर काबू पा लिया।
46
इस वीडियो को 94 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। इसके साथ यूजर्स इसके मजे भी ले रहे हैं।
56
एक ने लिखा, 'लोग जंगल में सांप छोड़ने जाते हैं और ये पकड़ रहे हैं।' दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए एक फोटो शेयर करते हुए मीम्स बनाया और उसके साथ लिखा, 'सब कुछ शांति पूर्वक तरीके से होगा।'
66
एक यजर ने लिखा, 'ये कौन है भाई।' चौथ ने लिखा, 'आज रात भर मुझे सपने में किंग कोबरा ही दिखेगा।' इसी तरीके से लोग इसके मजे ले रहे हैं और मीम्स शेयर कर रहे हैं।