ये है भारत का कमाल: पंजाब के शख्स ने बनाया सड़क पर दौड़ने वाला प्लेन, जो Rafale विमान की तरह दिखाता

Published : Mar 03, 2021, 11:35 AM ISTUpdated : Mar 03, 2021, 11:44 AM IST

बठिंडा (पंजाब). भारत की जुगाड़ की अक्सर चर्चा होती है, जहां हुनरमंद व्यक्ति कबाड़ से भी लाखों कीमती चीज बना देता है। ऐसा ही कमाल कर दिखाया है पंजाब में बठिंडा के एक शख्स ने, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। युवक ने एक ऐसा प्लेन बनाया है जो आसमान में तो नहीं बल्कि सड़कों पर फर्राटे भरता है। जिसे देखने के लिए आसपास के लोग आ रहे हैं। आइए जानते हैं इस स्पेशल विमान की क्या है खासियत...  

PREV
15
ये है भारत का कमाल: पंजाब के शख्स ने बनाया सड़क पर दौड़ने वाला प्लेन, जो Rafale विमान की तरह दिखाता


यह गजब कमाल बठिंडा के रहने वाले रामपाल बेनीवाल नाम के शख्स ने किया है। जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से करीब एक महीने में इस विमान को बनाया है। उन्होंने वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमान को देखकर यह आइडिाया आया और ठीक उसी तर्ज पर देसी प्लेन तैयार  कर दिया। युवक ने इस विमान का नाम भी रामपाल बेनीवाल एयरलाइंस रखा हुआ है।
 

25


रामपाल बेनीवाल ने मीडिया को बताया कि इसे बनाने में करीब ढाई से तीन लाख का खर्च आया है। जिसमें उन्होंने कार के इंजन लगाया है। जो देखने में तो  राफेल लड़ाकू विमान की तरह दिखता है, लेकिन साउंड कार की तरह है।

35


रामपाल बेनीवाल एयरलाइंस विमान को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। कोई इसके साथ सेल्फी ले रहा है तो कई इसमें बैठकर दौड़ा रहा है। जो भी एक बार उसको देखता हो तो उसकी विमान में बैठने की इच्छा होती है।

45


विमान को बनाने वाले बेनीवाल का कहना है कि वह इसमें एक स्पेशल सीट लगवाने वाले हैं। जिससे कि शादी में दूल्हा-दुल्हन में बैठ सकें। उनका कहना है कि अभी से शादी के लिए विमान की डिमांड बढ़ गई है।

55

बता दें की आसमान की जगह सड़कों पर सैर कराने वाला यह विमान करीब 9 फीट चौंड़ा और 18 फीट लंबा है। यूनिक मॉडल का ये प्लेन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories