चोर ने थाने ले जा रहे ASI का कान दांत से काटकर किया अलग, फिर पुलिस जंजीरों में जकड़ कर ऐसे ले गई

Published : Feb 24, 2021, 07:29 PM IST

पंजाब। होशियारपुर में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक चोर ने एसआई का ही कान काटकर अलग कर दिया, जिससे वो चीख पड़े। वहीं, आरोपी को काबू में करने के लिए पुलिस को जंजीर का सहारा लेना पड़ा। यह घटना थाना सदर के गांव चौहाल में बुधवार की है।  

PREV
14
चोर ने थाने ले जा रहे ASI का कान दांत से काटकर किया अलग, फिर पुलिस जंजीरों में जकड़ कर ऐसे ले गई

एसआई कौशल चंद्र के मुताबिक सुबह चौहाल गांव में एक युवक चोरी की नियत से घुस गया था, जिसे परिवार के लोगों ने पकड़ लिया था और पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना दिए थे। इसपर पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आ रही थी। 

24

एसआई के मुताबिक चोर ने भागने की कोशिश की और उसने दांतों से उनके कान को चबा डाला। जिससे उनके कान का एक टुकड़ा अलग हो गया।

34

साथ में मौजूद सहयोगी पुलिसकर्मी किसी तरह चोर को जंजीरों से जकड़कर काबू में किए, जिसके बाद थाने ले गए। वहीं, एसआई कौशल चंद्र को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां इनका इलाज किया जा रहा है।

44

पुलिस के मुताबिक आरोपी वासी नीलकंठ मोहल्ले का रहने वाला है। जिसके खिलाफ अब इस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी।
 

Recommended Stories