पठानकोट, पंजाब. इलाज के अभाव में 6 साल के बच्चे की मौत का मामला गरमा गया है। सांसद सनी देओल ने जब बच्चे की जान बचाने उसे गोद में लेकर हॉस्पिटलों के बीच भागते पिता की तस्वीर देखी, तो वे भावुक हो उठे। उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए मामला केंद्रीय गृह मंत्रालय में उठाने की बात कही है। घटना 28 अप्रैल की है। सनी देओल ने कहा है कि इस मामले की जांच जरूरी है, ताकि ऐसी घटनाएं दुबारा न हों। स्थानीय विधायक दिनेश बब्बू ने इस घटना को शर्मनाक बताया है। सुजानपुर के 6 साल के कृष्णा के पिता उपेंद्र झा ने बताया कि अगर उनके बेटे को समय पर ऑक्सीजन मिल जाती, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। विधायक ने सनी देओल से बच्चे के परिजनों से बात कराई। करीब 20 मिनट देओल से बात की। इस दौरान मां ने बताया कि अगर समय पर इलाज मिल जाता, तो उसका लाल बच जाता। जानें क्या है मामला...